बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन, हाईकमीशन को घेर कर की नारेबाजी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 01:47 PM (IST)
नेशनल डेस्क : बांग्लादेश के हिंदुओं पर काफी अत्याचार हो रहे हैं। इन्हें देखते हुए अब दिल्ली में प्रदर्शन हो रहा है। यह प्रदर्शन बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर किया जा रहा है। प्रदर्शकारियों की भारी भीड़ हाथों में अलग- अलग नारों वाली तख्तियां लेकर वहां पहुंच रहे हैं। प्रदर्शनकारियों में साधु-संत और महिलाएं भी शामिल हैं। हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को बंद करने की मांग की जा रही है।
बंग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ रहे हमलों के पीछे का कारण शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट और हिंदू धर्म गुरु चिन्मय कृष्णा दास की गिरफ्तारी है। बीते दिन ढाका में मौजूद भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा उठाया था। बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन के सामने विक्रम मिस्री ने इस मुद्दे को उठाया था। विदेश सचिव मिस्री ने हुसैन से मुलाकात के बाद कहा, ' हमने हाल की घटनाओं पर भी चर्चा की और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण से संबंधित चिंताओं से उन्हें अवगत कराया। हमने सांस्कृतिक और धार्मिक संपत्तियों पर हमलों की खेदजनक घटनाओं पर भी चर्चा की।'