छलका किसान का दर्द, पूछा- 96,000 रुपए के पुराने नोटों का क्या करूं?

Wednesday, Mar 15, 2017 - 06:21 PM (IST)

इंदौरः 1000 और 500 रुपए के पुराने नोटों को बदलने की अवधि खत्म हुए ढाई महीने से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक किसान की समस्या बेहद हैरान करने वाली है। ये किसान 96,000 रुपए के पुराने नोट लेकर इंदौर के जिलाधिकारी (डीएम) की जनसुनवाई में पहुंचा और फिर पूछा कि क्या करूं इन नोटों का? दरअसल, इंदौर जिले की सांवेर तहसील के गांव खाकरोड में डीएम पी नरहरि की जनसुनवाई चल रही थी। वहां, देवकरण नाम का किसान बंद हो चुके 500 और 1000 रुपए के पुराने 96 हजार रुपए के नोट लेकर पहुंचा।

पिता ने गेहूं की बोरी में रखे थे नोट
देवकरण का कहना था कि उनके पिता ने गेहूं की बोरी में ये नोट रखे हुए थे। पिता के देहांत के बाद जब उसने गेहूं बेचने के लिए निकाला, तो उसमें 96,000 रुपए के बंद हो चुके नोट मिले। देवकरण इन नोटों को लेकर भोपाल में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में भी पहुंचे, लेकिन उन्हें अंदर ही नहीं जाने दिया गया। गेट पर चौकीदार ने ही ये कहकर लौटा दिया कि पुराने नोट बंद हो चुके हैं। हर संभव काेशिश के बाद देवकरण इंदौर के डीएम की जनसुनवाई में पहुंचे, जहां डीएम पी नरहरि ने किसान की समस्या सुनकर आरबीआई को पत्र लिखने की बात कही। साथ ही डीएम ने ये भी कहा कि देवकरण के दावे की सत्यता की जांच की जाएगी।

Advertising