पबजी गेम पर बैन की उठी मांग, राज्यपाल सत्यपाल मलिक तक पहुंची शिकायत

Monday, Jan 21, 2019 - 12:35 PM (IST)

श्रीनगर : किसी भी लोकप्रिय होती चीज को लेकर विवाद होना आम बात है। इन दिनों गेम्स की दुनिया में पबजी का नाम हर कोई जानता है। पबजी गेम ना सिर्फ  बच्चों में बल्कि युवाओं में भी काफी लोकप्रिय हो गया है। हर उम्र का व्यक्ति इन दिनों पबजी का दीवाना है। इस बीच गेम को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है। जम्मू-कश्मीर में इस गेम को बैन करने की मांग उठी है। जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन ने इस गेम पर बैन लगाने की मांग की है। इस बाबत राज्यपाल सत्यपाल मलिक को चि_ी लिख अनुरोध किया गया है कि इस गेम पर बैन लगाया जाए। स्टूडेंट एसोसिएशन ने कहा है कि इस गेम की वजह आगामी 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट प्रभावित होगा, इसलिए इस गेम को तत्काल प्रभाव से बैन किया जाए।


जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन की तरफ  से किए गए इस अनुरोध को लेकर अभी तक राज्यपाल सत्यपाल मलिक की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई है। स्टूडेंट्स एसोसिएशन का कहना है कि इस गेम की लत छात्रों के लिए बेहद ही घातक है। इसकी वजह से बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट प्रभावित हो सकता है। स्टूडेंट यूनियन का कहना है कि इस गेम की लत ड्रग्स से कम नहीं है, ये छात्रों के भविष्य को बर्बाद कर देगा। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि पबजी गेम सुर्खियों में आया है। इसी महीने एक फिटनेस ट्रेनर को इसी गेम की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों का कहना था कि इस गेम ने उस शख्स के मानसिक संतुलन पर असर डाला था।
 

Monika Jamwal

Advertising