कठुआ के पलगेत्र मोहल्ले में  पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति की मांग को लेकर अधिकारियों से गुहार

punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 07:20 PM (IST)

कठुआ: शहर के वार्ड नं.-1 पलगेत्र मोहल्ले में पेयजल की आपूर्ति को नियमित करने की मांग लोगों ने की है। इसी को लेकर लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से मिला। स्थानीय निवासी बनारसी दास ने कहा कि पेयजल की आपूर्ति नियमित एवं पर्याप्त नहीं हो पा रही है। पेयजल की आपूर्ति सिर्फ सुबह के समय ही दी जाती है जबकि आपूर्ति सुबह और शाम को होनी चाहिए और वो भी पर्याप्त तरीके से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्याप्त आपूर्ति की मांग कई बार की जा चुकी है लेकिन उनकी मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि लोगों ने आज अधिकारियों से मुलाकात की है और उन्हें उम्मीद है कि उनकी इस जायज मांग को पूरा करने के लिए विभाग कदम उठाएगा और लोगों को पेयजल आपूर्ति दिन में दो बार पर्याप्त तरीके से मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News