राज्यसभा मे उठी सरल हिंदी की मांग

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 07:45 PM (IST)

नई दिल्लीः जनता दल युनाईटेड (JDU) सांसद हरिवंश ने सोमवार को राज्यसभा के प्रपत्रों में हिन्दी के कठिन शब्दों के इस्तेमाल होने का मामला उठाया और सरल हिन्दी में काम करने की मांग की।

PunjabKesari

विशेष राहत (संशोधन) विधेयक 2018 की चर्चा में भाग लेते हुए हरिवंश ने कहा कि विधेयक की भाषा इतनी मुश्किल है कि मुझे जैसे व्यक्ति को समझ में नहीं आ रही है। विधेयक की भाषा से इसके कथ्य और विषय का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कानून संबंधित हिन्दी कठिन हो सकती है लेकिन इसका भावार्थ लिखते हुए इसे विधेयक के प्रावधानों को सरल भाषा में लिखा जा सकता है।

PunjabKesari

कई सदस्यों ने किया समर्थन
हरिवंश ‘स्पेशैफिक रिलीफ (अमेंडमेंट) बिल 2018 के हिन्दी अनुवाद‘ विनिर्दिष्ट अनुतोष (संशोधन) विधेयक 2018  का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संबंधित मंत्री को इस ओर ध्यान देना चाहिए तथा सरल हिन्दी में जानकारी उपलब्ध करानी चाहिए। हरिवंश की बात का कई सदस्यों ने समर्थन किया। बाद में विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह सदस्यों की मांग से सहमत है लेकिन यह अनुवाद राजभाषा विभाग के दिशा निर्देशों के अनुरुप होता है।

PunjabKesari

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने खुद कई बार यह मामला मंत्रालय में अधिकारियों के समक्ष उठाया है। उन्होंने कहा कि हिन्दी में कामकाज को सरल बनाने की दिशा में सभी को मिलकर प्रयास करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सदस्यों का भी सहयोग लिया जाएगा। हरिवंश जाने माने पत्रकार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News