मोदी के मंत्री की मांग- सेना में SC-ST को दिया जाए आरक्षण

Sunday, Aug 20, 2017 - 02:14 PM (IST)

नई दिल्ली: नरेन्द्र मोदी सरकार में केन्द्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने भारतीय सेना में एससी-एसटी को आरक्षण देने की मांग की है। उन्होंने पीएम  से अपील की है कि भर्ती के दौरान अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को आरक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर पीएम के साथ व्यक्तिगत रुप से भी बात करेंगे। अठावले ने बताया कि संविधान निर्माता डा. बीआर अंबेडकर कहते थे कि हम सभी को देश की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने सभी नौजवानों से भारतीय सेना ज्वाइन कर देश की सेवा करने की अपील की। 

अठावले क्रिकेट में भी आरक्षण देने की कर चुके हैं मांग
इससे पहले अठावले ने क्रिकेट में अनुसूचित जाति और जनजाति वालों को 25 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग की थी। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों मिली करारी हार से निराश अठावले ने कहा था कि एससी/एसटी को आरक्षण मिलने से एक मजबूत टीम का निर्माण होगा। उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम अच्छा नहीं खेल रही है, इसीलिए मैंने रिजर्वेशन की मांग की है। उनके अनुसार विनोद कांबली के बाद हमारे समाज का कोई भी खिलाड़ी टीम में नहीं आया। 

Advertising