भोजन पदार्थों की बढ़ती कीमतों के नियमों में विस्तार की माँग

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 08:35 PM (IST)


चंडीगढ़, 10 अगस्त:(अर्चना सेठी) पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, स्त्री और बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूरना देवी के साथ वीडियो कांफ्रासिंग के द्वारा हुई अहम बातचीत दौरान राज्य में महिलाओं और बच्चों के लिए भलाई प्रोग्राम को ओर मज़बूत करने के लिए स्त्री और बाल विकास मंत्रालय से वित्तीय सहायता और संचालन संबंधी सहायता में विस्तार करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया।

डा. बलजीत कौर ने बातचीत दौरान मुख्य क्षेत्रों में हुई महत्वपूर्ण प्रगति बारे जानकारी दी, इसके साथ ही उन्होंने चुणौतियों के बारे में बताया जिन पर तुरंत ध्यान देने और सहायता की ज़रूरत है। कैबिनेट मंत्री ने ज़रुरी तत्वों और उच्च- कैलोरी वाले भोजन पदार्थों की बढ़ती कीमतों को पूरा करने के लिए सप्लीमैंटरी न्यूटरीशन प्रोग्राम ( एस.एन.पी.) के अंतर्गत मौजूदा लागत नियमों की कमी पर ज़ोर दिया। उन्होंने लाभपात्रियों की पौष्टिक ज़रूरतों को उचित ढंग से पूरा करने यकीनी बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री को इन नियमों में संशोधन करने की अपील की। इसके इलावा प्राईवेट स्कूलों में जाने वाले बच्चों को पोषण ट्रैकर न्यूट्रिशियन सिस्टम से बाहर रखने बारे बात करते उन्होंने सभी शैक्षिक संस्थानों में व्यापक पोषण संबंधी सहायता को यकीनी बनाने के लिए उन्होंने बच्चों को इसमें शामिल करने की वकालत की।

मंत्री ने पंजाब में आंगणवाड़ी केन्द्रों को प्राईमरी स्कूलों के साथ जोडऩे सम्बन्धित की महत्वपूर्ण प्राप्तियों को उजागर किया, जिससे साथ बुनियादी ढांचो और मूलभूत बचपन संबंधी देखभाल और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। उन्होंने आंगणवाड़ी वरकरों और स्कूल अध्यापकों में संचालन संबंधी अंतर के बारे में बताया, जिससे उलझन पैदा होने साथ साथ सेवाओं की उचित प्रयोग में कमी आती है। डा. बलजीत कौर ने प्री- प्राईमरी शिक्षा प्रदान करने में और ज्यादा अनुकूलता लाने के लिए वरकरों और अध्यापकों की भूमिका और जि़म्मेदारियों को दिखाने के लिए स्पष्ट दिशा- निर्देशों की माँग की।

डा. बलजीत कौर ने स्पष्ट दिशा- निर्देशों और ठोस प्रशिक्षण कार्यक्रम से कमी को उजागर किया जो प्रोगराम को इसकी पूरी सामथ्र्य तक पहुँचने से रोकता है। उन्होंने स्कूलों में उचित विधि के द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण की शुरुआत की माँग की जिससे इसकी पूरी प्रभावशीलता को यकीनी बनाया जा सके। बातचीत दौरान मंत्री ने फंड जारी करने में हो रही देरी पर चिंता ज़ाहिर की जिससे एस. ए. एस. नगर में वातसल्या सदन और कामकाजी महिला के लिए होस्टल की निर्माण सहित महत्वपूर्ण प्रोजैक्टों के मुकम्मल होने में रुकावट पैदा हो रही है। उन्होंने स्पांसरशिप और पालन- पोषण संबंधी सेवाओं की बढ़ रही माँग को पूरा करने के लिए अतिरिक्त फंड जारी करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया।

डा. बलजीत कौर ने सभी वूमैन एंड चाइल्ड डिवैल्पमैंट ( डब्ल्यू. सी. डी.) प्रोगरामों प्रति पंजाब की वचनबद्धता को दोहराया और मौजूदा चुणौतियों के साथ निपटने के लिए राज्य और केंद्र सरकार में निरंतर सहयोग के लिए विश्वास जताया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूरना देवी और उनकी टीम को पंजाब में हो रही प्रगति का जायज़ा लेने और सहयोग के अन्य मौकों बारे चर्चा करने के लिए आने वाले महीनों में पंजाब का दौरा करने का न्योता दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News