बढ़ते तापमान के चलते देश में बढ़ रही एयर कंडीशनर की मांग, पावर ग्रिड पर पड़ रहा बोझ

Wednesday, Apr 13, 2022 - 10:50 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत में इस समय गर्मी का मौसम है और अधिकत्तर जगहों पर दिन का तापमान 45 -47 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है। लगभग हर घर में एसी का प्रयोग हो रहा है। गर्मी से बचने के लिए लोग एयर कंडीशनर का सहारा ले रहे हैं। भारत का पावर ग्रिड तापमान बढ़ने साथ खासकर एयर कंडीशनरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहा है। 

ग्रिड ने 7 जुलाई, 2021 को 200.6 गीगावाट की रिकार्ड मांग को पूरा किया परन्तु मार्च के मध्य से मांग रिकार्ड स्तर पर पहुंच रही है जिससे सिस्टम सीमित हो गया है। पंजाब में धान की कटाई आने पर ही बिजली की मांग बढ़ जाती है। इसके अलावा आम तौर पर मार्च से लेकर जुलाई -अगस्त में बिजली की मांग बढ़ जाती है। इस बार मार्च से ही गर्मी ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया था, जिस कारण बिजली की अधिक खपत हो रही है। बिजली की अधिक खपत के कारण पंजाब में भी बिजली के कट लगने शुरू हो गए हैं। 

Pardeep

Advertising