कोविड का डेल्टा वेरिएंट पहली बार नॉर्थ-ईस्ट के दो राज्यों में मिलाः सूत्र

punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 05:37 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट पहली बार नॉर्थ ईस्ट के दो राज्यों में मिला। सूत्रों ने बताया कि यह वेरिएंट मणिपुर और मिजोरम में पाया गया है। हैदराबाद की एक लैब में मणिपुर के 20 सैंपलों की जांच की गई थी, जिसमें से 18 डेल्टा वैरिएंट के पाए गए हैं।

मिजोरम में कोरोना के अत्यधिक संक्रामक वैरिएंट B.1.617.2. के चार मामले सामने आए हैं। वहीं, आइजवाल जिले में चार कोरोना मरीजों में डेल्टा वैरिएंट पाया गया है। इनके सैंपल पश्चिम बंगाल में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बॉयोमेडिकल जेनोमिक्स को भेजे गए थे।

पड़ोसी राज्य असम में सरकार ने डायबिटीज, कैंसर और पुरानी बीमारी के मरीजों को कोरोना टीका लगाने के लिए विशेष अभियान के लिए गाइडलाइन जारी की हैं।

असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि राज्य सरकार ने सोमवार से अगले 10 दिन तक रोजाना तीन लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। असम में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सरमा ने कहा कि अगले एक सप्ताह तक कोई सरकारी कामकाज नहीं होगा और पूरा तंत्र टीकाकरण अभियान में सहयोग करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News