दिल्ली में ऑड-ईवन, वीकेंड कर्फ्यू खत्म- 50% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल, DDMA की बैठक में लिया फैसला

Thursday, Jan 27, 2022 - 05:25 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंद यानि की ऑड-ईवन और वीकेंड कर्फ्यू अब खत्म कर दिया गया है। इससे दिल्लीवासियों को थोड़ी राहत मिलेगी। वहीं शादी समारोह में भी ढील दी जाएगी। 
 

दरअसल, आज कोरोना हालात पर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की अहम बैठक हुई जिसमें ऑड-ईवन, वीकेंड कर्फ्यू खत्म करना का फैसला लिया गया। वहीं दिल्ली में 50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खोलने की इजाजत दी गई है। इसके साथ ही शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट मिलेगी। हालांकिएजुकेशन इंस्टीट्यूट्स और स्कूल अभी बंद रहेंगे वहीं अभी नाइट कर्फ़्यू भी जारी रहेगा। 


बता दें कि इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी स्कूलों को खोलने की बात कही थी। हालांकि, फैसला डीडीएमए की मीटिंग में होगा. मनीष सिसोदिया ने कहा था कि ऑनलाइन शिक्षा कभी भी ऑफलाइन शिक्षा की जगह नहीं ले सकती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने स्कूलों को उस समय बंद कर दिया था जब यह बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं था, लेकिन अब अत्यधिक सावधानी छात्रों को नुकसान पहुंचा रही है। 

Anu Malhotra

Advertising