धुंध की मोटी चादर में लिपटी दिखी दिल्ली, अब भी दमघोंटू हवा में सांस लेने को मजबूर हुए लोग

Thursday, Nov 17, 2022 - 09:31 AM (IST)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की हवा में अभी भी सुधान नहीं हुआ है। अब भी दमघोंटू हवा बनी हुई है जिससे लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है। दिल्ली में लगातार चौथे दिन वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 249 दर्ज किया गया जिससे दिल्ली में आज सुबह धुंध की परत छाई रही और विजिबिलिटी भी कम रही। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा और धुंध की मोटी चादर में राजधानी दिल्ली लिपटी दिखी। बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है। दिल्ली में बुधवार को एक्यूआई 264 दर्ज किया गया, जो मंगलवार को 227 था. सोमवार को एक्यूआई 294 और रविवार को 303 दर्ज किया गया था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों में तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने का अनुमान है।

Anu Malhotra

Advertising