केजरीवाल पर नई मुसीबत, अब MLA ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

Wednesday, May 17, 2017 - 03:10 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भले ही दिल्ली में जल आपूर्ति के सामान्य होने का आश्वासन दिया हो, लेकिन ये समस्या अब विकराल रूप लेती नजर आ रही है। तिमारपुर से AAP विधायक पंकज पुष्कर ने अपने समर्थकों के साथ जमीन पर लेटकर वजीराबाद फ्लाईओवर को पूरी तरह जाम कर दिया। पंकज पुष्कर ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि 900 MGD में से हरियाणा ने सिर्फ 80 MGD पानी रोका है और मनीष सिसोदिया ऐसा दर्शा रहे हैं कि पानी की सप्लाई ही बंद हो गई हो। पंकज पुष्कर ने दिल्ली सरकार और दिल्ली जल बोर्ड में भ्रष्टाचार और बहानेबाजी का आरोप लगाते हुए केजरीवाल को सामने आने की चुनौती दी है।

जल संकट पर सिसोदिया की सफाई
सिसोदिया ने हरियाणा सरकार पर मुनक नहर से दिल्ली आने वाले पानी की कटौती का आरोप लगाते हुए कहा था कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद हरियाणा सरकार 80 MGD पानी कम भेज रही। मंगलवार को सिसोदिया ने दिल्ली हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल करने की चेतावनी तक दे दी थी, जिसके बाद हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी ने बुधवार की दोपहर तक पानी सप्लाई सामान्य करने का आश्वासन दिया। मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा था, पानी को लेकर शुद्ध राजनीति हो रही है। दिल्ली में पानी का अपना प्रोडक्शन नहीं है। जमीन, यमुना या कनाल से पानी लेना पड़ता है, जो हरियाणा से आता है। दिल्ली का 80 MGD पानी रोक के रखा हुआ है, जबकि दिल्ली को पानी सप्लाई करने का कोर्ट का ऑर्डर है।

Advertising