दिल्ली हिंसा: घायलों के बारे में जानकारी लेने के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर

Wednesday, Feb 26, 2020 - 03:12 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाकों में हिंसा के दौरान घायल हुए लोगों का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने बुधवार को पांच अस्पतालों में संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। दिल्ली पुलिस ने गुरुतेग बहादुर अस्पताल के लिए एसआई गजेंद्र सिंह 9818120026, लोक नायक जय प्रकाश और मौलाना आज़ाद अस्पताल के लिए एएसआई योगेंद्र सिंह 7982756328, राम मंदिर लोहिया अस्पताल के लिए देवेंद्र सिंह 9818313342 और अल हिंद अस्पताल के लिए एएसआई नरेंद्र राणा 9868738042 के हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

गौरतलब है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ फैली हिंसा में अब तक पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल समेत 20 लोगों की मौत हो गई है और 200 से अधिक घायल हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए बुधवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा भी कर सकते हैं।

Seema Sharma

Advertising