Delhi violence: सभी मेट्रो स्टेशन खुले, धीरे-धीरे सामान्य हो रही स्थिति

Wednesday, Feb 26, 2020 - 11:47 AM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसक घटनाओं के कारण बंद किए गए सभी मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बुधवार को खोल दिए गए हैं और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने आज ट्वीट किया, ‘‘बंद किए गए सभी मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार खोल दिए गए हैं और सभी स्टेशनों पर सामान्य सेवाएं बहाल हो गई हैं।

 

इससे पहले मंगलवार को डीएमआरसी ने जानकारी दी थी कि जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्कलेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन बंद कर दिये गये हैं और वेलकम मेट्रो स्टेशन के आगे मेट्रो नहीं जा रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मंगलवार देर रात स्थिति की समीक्षा के लिए सीलमपुर इलाके में गए। उन्होंने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उपायुक्त के दफ्तर जाकर हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। इस बीच स्थिति को सामान्य करने के लिए उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं और पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बल की 35 कंपनियां तैनात की गई है।

Seema Sharma

Advertising