दिल्ली हिंसाः फायरिंग करने वाले शाहरुख को 4 दिन की पुलिस रिमांड

Wednesday, Mar 04, 2020 - 12:04 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शाहरुख को कोर्ट में पेश करने के बाद चार दिन की रिमांड पर लिया है। इस दौरान शाहरुख से पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले सप्ताह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधियों और समर्थकों के बीच हुई हिंसा के दौरान पुलिस पर पिस्तौल तानने वाले और गोलियां चलाने वाले शाहरुख को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शामली बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था।

बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में 24 और 25 फरवरी को भड़की हिंसा में पुलिस ने अब तक 335 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की है। इनमें 40 से ज्यादा मामले हत्या के दर्ज किए गए हैं और एक हजार से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

उत्तरी पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, मुस्तफाबाद, शिव विहार, सीलमपुर आदि इलाकों में भड़की हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस के हवलदार के ऊपर पिस्तौल तानने वाले युवक का नाम शाहरुख है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने शाहरुख गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से ही दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी पार्षद ताहिन हुसैन के साथ-साथ अब शाहरुख को खोज रही थी।

Pardeep

Advertising