Delhi Violence: रात भर सुरक्षाबलों का गश्त, अब तक 42 मौत, 630 पुलिस के शिकंजे में

Saturday, Feb 29, 2020 - 10:12 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर कुल 148 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं तथा 630 लोगों को पकड़ा है, जिसमें कुछ की गिरफ्तारी भी हुई है।। हिंसा की किसी भी साजिश को कुचलने के लिए दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों ने रात भर हिंसा ग्रस्त इलाको में गश्त किया।इसके साथ दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई, जबकि 300 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 


प्रवक्ता मनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि फारेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला दलों को बुलाया गया है और अपराध के दृश्यों का फिर से मुआयना किया जा रहा है। दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा में मृतक संख्या बढ़कर 42 हो गई है।


सांप्रदायिक संघर्षों में 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनके कारण मुख्य रूप से जो क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, उनमें जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खुरेजी खास और भजनपुरा शामिल हैं।

 

Yaspal

Advertising