चंद मिनटों में करोड़पति बना शख्स, अकाउंट में आए 9,99,99,999 रुपए

Tuesday, Mar 20, 2018 - 03:44 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में रहने वाले विनोद कुमार नाम के शख्स के उस समय पैरों तले जमीन निकल गई जब उसके अकाउंट में अचानक से 9 करोड़, 99 लाख, 99 हजार, 999 रुपए डेबिट हुए हैं। पलभर में करोड़पति बनने की खबर फैली तो घर पर लोगों की भीड़ लग गई। विनोद के लिए करोड़पति बनने की खुशी भी पल भर रही। जब उसने पैसे निकालने चाहे तो पता चला अकाउंट ब्लॉक हो चुका है। 

विनोद का बैंक खाता हुआ ब्लॉक 
जानकारी मुताबिक जहांगीरपुरी में मोबाईल की दुकान चलाने वाले विनोद कुमार का एसबीआई शाखा में उनका बचत खाता है। रविवार दोपहर करीब 2 बजे उनके मोबाईल पर रकम जमा होने का एसएमएस आया। एसएसएस में इतनी बड़ी रकम देखकर उनके होश उड़ गए। शुरू में उन्हें यह मजाक लगा, रविवार को बैंक भी बंद था ऐसे में उन्होंने एटीएम जाकर जांच की तो उनके खाते में उक्त राशि को जमा दिखाया गया। वहीं, जब उन्होंने अपने खाते से कुछ पैसे निकालने की कोशिश की तो पता चला कि उनका खाता ब्लॉक हो चुका है। बैंक की तकनीकी त्रुटि से विनोद के खाते में जमा हुए इन दस करोड़ रुपए ने पल भर में कभी खुशी, कभी गम का नजारा दिखा दिया। फिलहाल उनके अकाउंट में करोड़ों रुपए कहां से और कैसे आए इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि वो अपने ब्लॉक हुए अकाउंट को अनब्लॉक करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। वहीं सोमवार को भी विनोद के पास लोगों का आना-जाना लगा रहा। 

Punjab Kesari

Advertising