द कश्मीर फाइल्स को यूट्यूब पर डालने की बात कह बुरे फंसे CM केजरीवाल

Saturday, Mar 26, 2022 - 11:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स-फ्री करने की विपक्ष की मांगों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में कहा कि फिल्म को यूट्यूब पर डाल देना चाहिए। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, 'भाजपा को विवेक अग्निहोत्री से कहना चाहिए कि फिल्म को यूट्यूब पर डाल दे ताकि सब उसे मुफ्त में देख सकें।' केजरीवाल के इस बयान के बाद उनकी खूब आलोचना हो रही है। उनके इस बयान से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सोशल मीडिया पर भी उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। ट्विटर पर लोग अपना विरोध जताते हुए कई मीम्स शेयर कर रहे हैं जो खूब वायरल हो रहे हैं।


 

Anil dev

Advertising