मंदिर विवाद: अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को किया तलब, 4 आरोपी गिरफ्तार

Wednesday, Jul 03, 2019 - 12:27 PM (IST)

नई दिल्लीः पुरानी दिल्ली में दो गुटों के बीच विवाद के बाद एक मंदिर में कथित तोड़फोड़ की घटना मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस कमिश्नर को तलब किया है। राजधानी में कानून व्यवस्था को लेकर शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से जवाब मांगा है। वहीं मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शाह से मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गृहमंत्री को तोड़फोड़ के बारे में जानकारी दी। कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी में कुछ शरारती लोग दिखे थे।

यह है पूरा मामला
मध्य दिल्ली के हौज काजी क्षेत्र में एक पार्किंग मुद्दे को लेकर दो समुदायों में झड़प के बाद तनाव हो गया, उसके बाद एक मंदिर में तोड़फोड़ कर दी गई। इसका एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया जिसमें एक व्यक्ति की पार्किंग मुद्दे को लेकर कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से पिटाई करते दिखाया गया है जिनके शराब के नशे में होने का संदेह है। झगड़ा तब और बढ़ गया जब दोनों समुदायों एक-दूसरे से भिड़ गए। झगड़े के बाद अलग समुदाय के कुछ लोगों ने क्षेत्र में मंदिर में तोड़फोड़ कर दी जिससे साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया। घटना रविवार को रात करीब 10 बजे हुई।


Seema Sharma

Advertising