खिलाड़ियों को नौकरी के लिए डिग्री देगी दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, केजरीवाल बोले- दूर होंगी ये तीन बड़ी दिक्कतें

Friday, Jun 24, 2022 - 03:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि आगामी दिल्ली खेल विश्वविद्यालय (Delhi Sports University) खिलाड़ियों को डिग्री प्रदान करेगा ताकि अगर वे काम करना चाहते हैं, तो इससे उन्हें नौकरी में मदद मिल सके। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने खिलाड़ियों के सामने आने वाली तीन कठिनाइयों यानि - सुविधाओं की कमी, वित्तीय सहायता की कमी और चयन प्रक्रियाओं में राजनीतिक हस्तक्षेप को खत्म कर दिया है।

 

केजरीवाल ने यहां खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए आयोजित समारोह में कहा, ''दिल्ली खेल विश्वविद्यालय में, खिलाड़ियों को उनके संबंधित खेलों में डिग्री प्रदान की जाएगी जैसे कबड्डी में बीए, कुश्ती में बीए और क्रिकेट में बीए आदि। इससे उन्हें काम करने में मदद मिलेगी।''

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, '' ‘मिशन एक्सीलेंस' के तहत खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता दी जा रही है। हमने खेल सुविधाओं में सुधार किया है और यहां योजनाओं के लिए खिलाड़ियों के चयन में कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं है।'' इस योजना के तहत शुक्रवार को 60 खिलाड़ियों को 9.5 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी गई।

Seema Sharma

Advertising