दिल्‍ली में 18 जनवरी से खुल सकते हैं कक्षा 10 और 12 के स्‍कूल, केजरीवाल सरकार ने दी हरी झंडी

Wednesday, Jan 13, 2021 - 03:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  कोरोना संकट के चलते 9 महीने से बंद पड़े  दिल्ली के स्कूल 18 जनवरी से खुल सकते हैं। केजरीवाल सरकार ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है। सरकार की ओर से पूरे ऐहतियातों का पालन करते हुए नौवीं से 12वीं तक के लिए स्‍कूलों को खोलने के निर्देश दिए हैं।

पेरेंट्स की परमिशन जरूरी
बुधवार को जारी सर्कुलर के अनुसार सरकारी और प्राइवेट स्‍कूल केवल कक्षा 10 और 12 के स्‍टूडेंट्स को 18 जनवरी से बुला सकते हैं। हालांकि इसके लिए पेरेंट्स की परमिशन जरूरी होगी। दरअसल पिछले दिनों ही दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि बोर्ड परीक्षा को देखते हुए हम स्कूल खोलने पर विचार कर रहे हैं।


16 मार्च  2020 से बंद हैं स्कूल 
सिसोदिया ने कहा था कि इस बात पर विचार विमर्श किया जा रहा है कि दिल्ली में फिर से स्कूलों को जल्दी कैसे खोला जा सकता है, खासकर बोर्ड कक्षाओं के लिए क्योंकि परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा हो गई है। बता दें कि दिल्ली में कोरोना महामारी को देखते हुए 16 मार्च, 2020 को केजरीवाल सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था।

vasudha

Advertising