दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट के एक पोलिंग बूथ पर फिर से होगा मतदान

punjabkesari.in Friday, May 17, 2019 - 08:13 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी की चांदनी चौक लोकसभा सीट के मतदान केन्द्र संख्या 32 पर चुनाव आयोग ने पुनर्मतदान कराने की घोषणा की है। चुनाव आयोग ने कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव के 19 मई को सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान के साथ चांदनी चौक की बूथ संख्या 32 पर पुनर्मतदान होगा।''

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने आयोग को सौंपी रिपोटर् में कहा है कि संबंधित बूथ के निर्वाचन अधिकारी ने 12 मई मतदान के दिन से पहले कराये गये ‘मॉक वोट' को डिलीट करना भूल गया था। गौरतलब है कि चुनाव अधिकारी प्रत्येक बूथ पर राजनीतिक दलों के चुनाव एजेंटों की मौजूदगी में यह सुनिश्चित करने के लिए ‘मॉक वोट' कराते हैं कि इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन सुचारु रूप से काम कर रही है।

चांदनी चौक सीट से भारतीय जनता पार्टी नेता एवं केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन, कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद जे पी अग्रवाल और आम आदमी पार्टी के पंकज गुप्ता के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News