दिल्ली में धूल ने किया वायु गुणवत्ता को बहुत खराब,राहत के लिए करना होगा इंतजार

Monday, May 13, 2019 - 11:30 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब' की श्रेणी में दर्ज की गई लेकिन बादल गरजने के साथ हुई बारिश के चलते प्रदूषण का स्तर कम होने की संभावना है। केंद्र सरकार द्वारा संचालित संस्था ‘सफर' ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वायु गुणवत्ता तथा मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान संस्था (सफर) के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुधवार को 339 दर्ज किया गया जो ‘बेहद खराब' की श्रेणी में आता है। वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी एक्यूआई 339 दर्ज किया।

सफर ने कहा, “अरब सागर से नमी का प्रवेश जारी है और इससे पश्चिमोत्तर भारत में बादल गरजने के साथ बारिश का होना बढ़ गया है। धूल भरी हवाओं के साथ ही आंधी-बारिश से दिल्ली समेत पश्चिमोत्तर भारत में कुछ समय के लिए दूरदराज स्थानों पर धूल की मात्रा अचानक बढ़ सकती है।”

संस्था ने कहा कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक धीरे-धीरे बेहतर हो जाएगा लेकिन यह रहेगा ‘बेहद खराब' की श्रेणी में ही। सफर ने कहा कि मंगलवार को इसके सुधर कर ‘खराब' की श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है।

shukdev

Advertising