सिगरेट पीने से रोका तो 2 छात्रों पर चढ़ा दी कार

Thursday, Sep 21, 2017 - 01:21 PM (IST)

नई दिल्ली:  दिल्ली में एम्स के नजदीक दो बाइक सवार छात्रों को कुचलकर मारने का मामला सामने आया है। उनका कसूर इतना था कि उन्‍होंने उस व्‍यक्ति को उनके मुंह पर सिगरेट पीने से मना किया था। दोनों घायलों में से एक ही बुधवार को मौत हो गई,जिसका अंतिम संस्कार  भटिंडा में कर दिया गया।

डॉक्‍युमेंट्री शूट करने आए थे छात्र
जानकारी मुताबिक रविवार रात गुरप्रीत (21) और मनिंदर सिंह (22) नाम के 2 युवक एम्‍स के पास फुटपाथ पर रहने वालों पर डॉक्‍युमेंट्री शूट करने गए थे। जब वो दोनों सड़क के किनार ही खाना खा रहे थे, तो एक व्‍यक्ति आया और उसने उनके चेहरे पर सिगरेट का धुआं छोडऩा शुरू कर दिया। दोनों ने इस पर आपत्ति जताई और उसे ऐसा करने से मना किया मगर नशे में चूर उस शख्‍स ने गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी दी। 

आरोपी ने पीछा कर दिया हादसे को अंजाम 
जैसे ही गुरमीत और मनिंदर मोटरसाइकिल से आगे बढ़े, आरोपी ने अपनी कार से उसका पीछा किया। गाड़ी 100 मीटर की दूरी पर गई ही होगी कि पीछे से आरोपी ने अपनी कार से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। आरोपी की पहचान रोहित कृष्‍ण महंता के रूप में हुई है, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि बाद में उसे जमानत मिल गई, वह वकालत की पढ़ाई कर रहा है।

Advertising