दिल्ली 90 दिनों में कोरोना के सबसे कम मामले आए सामने, संक्रमण दर घटकर हुई 0.3 प्रतिशत

Saturday, Jun 12, 2021 - 06:25 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 213 नये मामले आए जो पिछले तीन महीने में एक दिन में आए सबसे कम मामले हैं। वहीं एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से 28 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 24,800 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया, दिल्ली में संक्रमण की दर कम होकर 0.30 प्रतिशत रह गयी है। शहर में बृहस्पतिवार को 305 नये मामने आये थे, संक्रमण की दर 0.41 प्रतिशत थी और संक्रमण से 45 लोगों की मौत हुई थी। वहीं शुक्रवार को 238 मामले आए, संक्रमण की दर 0.31 प्रतिशत रही और 24 लोगों को कोविड-19 से मौत हुई।
 

Yaspal

Advertising