विश्व के बेहतरीन शहरों में 62वें स्थान पर आई दिल्ली, CM केजरीवाल ने ट्वीट दी बधाई

Monday, Nov 23, 2020 - 05:28 AM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना की तीसरी लहर से बेहाल दिल्ली को विश्व के बेहतरीन शहरों में 62वां स्थान मिला है। रैजोनैंस कंसल्टैंसी लिमिटेड द्वारा जारी की गई रैंकिंग में राजधानी दिल्ली को 62वां स्थान दिया गया है। दिल्ली इस सूची में शामिल होने वाला एकमात्र भारतीय शहर बन गया है। 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ट्वीट कर दिल्ली की इस उपलब्धि पर दिल्लीवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह राजधानीवासियों के लिए खुशखबरी और गर्व की बात है। सभी दिल्लीवासियों ने 6 वर्ष काफी मेहनत की जिसके बाद यह स्थान मिला है। दिल्ली में आए परिवर्तन को पूरा विश्व देख रहा है। इससे पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने ट्वीट कर सभी दिल्लीवासियों को बधाई दी। पूर्व में दिल्ली का रैंक 81 था, जो सुधर कर 62 हो गया है। 

इस रैंकिंग में 10 लाख से अधिक की आबादी के साथ दुनियाभर के 100 शहरों को स्थान दिया गया है। रैंकिंग 25 फैक्टर्स पर आधारित है जिनमें सोशल मीडिया हैशटैग, चैक-इन की संख्या, विविधता, पर्यटक आकर्षण और मौसम शामिल हैं। इसमें जुलाई में कोविड-19 संक्रमण, आय और बेरोजगारी जैसे कारक शामिल थे। 

Pardeep

Advertising