दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र, ''नो वर्क, नो पे'' की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 08:24 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को एक पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि जो सांसद सदन की कार्यवाही रोकने का काम कर रहे हैं, उनका वेतन काट लिया जाए। संसद में जिस तरह रोज सांसद हंगामा करते हैं, जिससे संसद का काम प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि संसद के द्वारा ऐसा नियम बनाया जाए, जिस दिन सदन में काम न हो। उस दिन सांसदों का वेतन काट लिया जाए।

जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं सांसद
तिवारी ने पत्र के जरिए लोकसभा स्पीकर से कहा कि 'नो वर्क, नो पे' को संसद में लागू किया है। उन्होंने शुरुआत में ही लिखा है कि वह यह पत्र संसद में हो रहे हंगामे और गतिरोध को बंद किए जाने के लिए लिख रहे हैंं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सांसदों का अनुचित व्यवहार दर्शाता है कि वह अपनी जिम्मेदारियों से दूर भाग रहे हैं। संसद का जो समय जनता के लिए योजना बनाने में उपयोग होना चाहिए, इसे सांसद विरोध प्रदर्शन में बर्बाद कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News