मुख्य सचिव मामला: AAP के 9 विधायकों से हो सकती है पूछताछ

Saturday, Feb 24, 2018 - 03:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई मारपीट के मामले में आम आदमी पार्टी की मु​श्किलें कम होती हुई दिखाई नहीं दे रही है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आवास में की गई जांच के बाद अब दिल्ली पुलिस आप के 9 विधायकों से पूछताछ कर सकती है। सूत्रों के अनुसार पुलिस सीएम और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से भी पूछताछ कर सकती है। सीसीटीवी फुटेज को भी फोरंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। ​

सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिस 
बता दें कि केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन की गवाही के बाद दिल्‍ली पुलिस मुख्‍यमंत्री के आवास पर पहुंची। पुलिस सीएम आवास में लगे 21 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को सीज कर दिया है। पुलिस सीसीटीवी के जरिए उन सबूतों को जुटा रही है कि आखिर इस मारपीट में और कौन-कौन विधायक शामिल थे। इसके अलावा मारपीट के समय मौजूद अरविंद केजरीवाल की भूमिका पर भी उसकी पैनी नजर है।

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और एक अन्य विधायक ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने उनके सरकारी आवास में उनसे मारपीट की थी। 

Advertising