दिल्लीः प्रवासी मजदूरों को ट्रकों में ले जा रहे थे भरकर, पुलिस ने धर दबोचा

Sunday, May 03, 2020 - 09:51 PM (IST)

नई दिल्लीः लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों को कथि तौर पर पर उत्तर प्रदेश और बिहार स्थित उनके घर ले जाने के प्रयास में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली के गोविंदपुरी निवासी अविनीश तिवारी (24) और प्रयागराज निवासी मनोज कुमार यादव (28) अपने ट्रक में 25 मजदूरों को ले जा रहे थे।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) आर पी मीणा ने बताया कि शनिवार देर रात ओखला फेज-दो में ए-55 पर गश्त के दौरान पुलिस ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश के नंबर प्लेट वाले दो ट्रकों को क्षेत्र में खड़ा देखा। ट्रक के आसपास सामाजिक दूरी पर अमल किए बिना 20-25 लोग खड़े थे।

पूछताछ करने पर ट्रक चालकों ने बताया कि वे बिहार के मुंगेर जिले के दो व्यक्तियों के संपर्क में थे जिन्होंने मजदूरों को उनके गृह जिले पहुंचाने का वादा किया था। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया गया है।

 

Yaspal

Advertising