PM मोदी की मां का AI वीडियो बनाने पर दिल्ली पुलिस एक्शन में, कांग्रेस समेत IT सेल पर FIR दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 06:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले एक फर्जी AI वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की शिकायत पर कांग्रेस और कांग्रेस आईटी सेल के खिलाफ नॉर्थ एवेन्यू थाने में FIR दर्ज की गई है। यह शिकायत बीजेपी दिल्ली चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक संकित गुप्ता ने दी थी।
क्या है मामला?
शिकायत में बताया गया है कि 10 सितंबर 2025 को शाम 6:12 बजे कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल INC बिहार ने प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक AI जनरेटेड फर्जी वीडियो जारी किया। इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां की छवि को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
बीजेपी ने कहा है कि यह वीडियो केवल प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का प्रयास नहीं है, बल्कि एक महिला की गरिमा और मातृत्व का भी अपमान है। बीजेपी ने इसे राजनीति की सीमा से बाहर जाकर व्यक्तिगत जीवन पर हमला बताया है।
शिकायत में और क्या कहा गया?
संकित गुप्ता ने यह भी बताया कि 27-28 अगस्त को बिहार के दरभंगा में कांग्रेस और राजद की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान भी प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की गई थीं। उनका कहना है कि यह सब सुनियोजित है और चुनावी माहौल को प्रभावित करने की कोशिश है।
पुलिस की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ IT एक्ट और डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट की प्रासंगिक धाराओं में FIR दर्ज की है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और डिजिटल सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं।
राजनीतिक प्रतिक्रिया
बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, "मां का सम्मान सबसे ऊपर होता है, लेकिन कांग्रेस और राजद इस हद तक गिर गए हैं कि वे प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वीडियो से उनकी मानसिकता साफ दिखती है। कांग्रेस ने न तो देश से और न प्रधानमंत्री से माफी मांगी है। बिहार की जनता चुनाव में इसका जवाब देगी।"
वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस मामले पर कहा, "प्रधानमंत्री या उनकी मां का कोई अपमान नहीं हुआ है। यह वीडियो एक मां की बात है जो अपने बेटे को सही राह दिखा रही है। इसमें कोई अपमान नहीं है। हम दोनों का सम्मान करते हैं।"