आग में जल रहे थे दंपत्ति, दिल्ली पुलिस ने जान पर खेलकर बचाया(Pics)

Wednesday, Aug 22, 2018 - 03:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के पुलिसकर्मियों ने पहाडग़ंज इलाके की एक इमारत में आज सुबह आग लगने से उसमें फंसे एक दंपती को सकुशल बाहर निकाल लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस को पहाडग़ंज के चूना मंडी में आग लगने की सूचना मिली, आग पहली मंजिल में लगी थी जिससे ऊपर की मंजिल में रहने वाले लोग फंस गए। वे उस वक्त सो रहे थे।

फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए सीढिय़ों के रास्ते ऊपर जाना बेहद मुश्किल काम था लेकिन सिपाही मनोज कुमार और अमित अन्य पुलिसर्किमयों की सहायता से बगल वाली इमारत का ताला तोड़ कर उन तक पहुंचे।  दूसरे तल में एक दंपती मदद के लिए चिल्ला रहे थे। महिला बालकनी की ग्रिल से लटकी हुई थी। 


पुलिसकर्मियों ने जान की परवाह किए बिना दूसरे तल की बालकनी तक पहुंचने के लिए उन्होंने मानव श्रृंखला बनाई और लगभग गिरने की स्थिति में पहुंची महिला को पहले बचाया इसके बाद उसके पति को बचाया गया।   उन्होंने बताया कि आग से बचने के लिए एक व्यक्ति इमारत से कूद गया और चोटिल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

     

vasudha

Advertising