JNU छात्रों पर कानून उल्लंघन का आरोप, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

Tuesday, Nov 19, 2019 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली की जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में हॉस्टल फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। जेएनयू छात्रों ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था जिससे शहर के कई हिस्सों में जाम लग गया था। पुलिस के अनुसार आठ घंटे तक चले इस प्रदर्शन के दौरान लगभग 30 पुलिसकर्मी और 15 छात्र घायल हो गए थे। सोमवार को छात्रों के संसद तक विरोध मार्च ने प्रदर्शन का रूप ले लिया था जिसमें छात्रों ने बैरिकेट्स तक तोड़ डाले और पुलिस से भी उलझ गए। पुलिस के साथ हुई झड़प में कई छात्र घायल हो गए थे।

इसी मामले में पुलिस ने अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआरआई दर्ज की है। छात्रों के खिलाफ कानून का उल्लंघन करने के आरोप में किशनगढ़ थाने में यह एफआरआई दर्ज की गई। बता दें कि सोमवार को हजारों की संख्या में छात्र सड़क पर उतर आए, इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और सैकड़ों छात्रों को हिरासत में भी लिया गया। इस दौरान कई छात्र घायल हुए। पुलिस ने छात्रों को बार-बार वापिस लौट जाने को कहा लेकिन वे नहीं मानें और लगातार आगे बढ़ते गए।

Seema Sharma

Advertising