दिल्ली पुलिस ने ‘भारत पर्व' को लेकर जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी...31 जनवरी तक इन रास्तों पर जाने से बचें

Tuesday, Jan 24, 2023 - 02:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस ने लाल किले पर 26 से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाले ‘भारत पर्व' के लिए यातायात परामर्श जारी किया। पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित किए जा रहे ‘भारत पर्व' के दौरान 15 अगस्त पार्क और माधव दास पार्क में खान पान और हस्तशिल्प के स्टॉल लगाए जाएंगे। परामर्श में कहा गया है कि 15 अगस्त को पार्क, लाल किले पर भी आम जनता के लिए झांकी लगाई जाएगी और अति विशिष्ट लोगों का भी यहां आने का कार्यक्रम है।

 

दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘26-31 जनवरी तक लाल किले पर पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले ‘भारत पर्व' के मद्देनजर, यातायात मार्ग परिवर्तन, नियम और प्रतिबंध लगाए जाएंगे। यात्रियों से अनुरोध है कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए परामर्श देखकर अपनी यात्रा की योजना बनाएं।''

 

परामर्श में कहा गया है कि दिल्ली गेट, हनुमान मंदिर (यमुना बाजार), छत्ता रेल चौक, शांति वन, टी-प्वाइंट सुभाष मार्ग और जीपीओ (कश्मीरी गेट) से यातायात को मोड़ दिया जाएगा। इसके अलावा कुछ अन्य मार्गों के लिए भी परामर्श जारी किया गया है।

Seema Sharma

Advertising