दिल्‍ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, बब्‍बर खालसा इंटरनेशनल के 2 आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद

Monday, Sep 07, 2020 - 01:00 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली पुलिस की विशेष सेल ने मुठभेड़ के बाद आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के दो आतंकवादियों को यहां से गिरफ्तार किया है। विशेष सेल के अधिकारी ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान भूपेंदर उर्फ दिलावर सिंह तथा कुलवंत सिंह के रूप में हुई है जो पंजाब के लुधियाना के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से छह पिस्तौल और 40 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक ये दोनों आतंकी पंजाब में कई मामलों में वांटेड हैं।

 

 खालिस्‍तान को लेकर पिछले कुछ दिनों में गतिविधियां तेज हो गई हैं। जुलाई में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस ने खालिस्तान की मांग के लिए 'रेफरेंडम 2020' के तहत वोट रजिस्ट्रेशन के लिए एक कनाडाई पोर्टल 'दिल्ली बनाएगा खालिस्तान डॉट इन' लॉन्च किया था। तब सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। वहीं इससे पहले दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने पिछले महीने इस्‍लामिक स्‍टेट के एक आतंकी को भी गिरफ्तार किया था।

Seema Sharma

Advertising