शव को श्मशान ले जाने के लिए एम्बूलेंस चालक मांग रहा था मनमाने पैसे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sunday, May 02, 2021 - 05:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में है। ऐसे समय में कहीं ऑक्सीजन की तो कहीं रेमडेसिवीर की कालाबाजारी हो रही है। एंबुलेंस वाले भी अब लोगों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं। किसी को अस्पताल ले जाना हो या फिर लाश को शमशान तक पहुंचाना हो। एंबुलेंस चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं। दिल्ली से ही नया मामला सामने आया है जहां लाइफ हॉस्पिटल से निगमबोध घाट तक अंतिम संस्कार के लिए डेड बॉडी को ले जाने के लिए एंबुलेंस चालक ने पीड़ित परिवार से 14000 रुपए मांग लिए। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह दूरी सिर्फ 6 किलोमीटर की ही है।

पीड़ित परिवार ने इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी और बताया कि एंबुलेंस नंबर यूपी 24 J 9174 के चालक ने अवैध तरीके से उनसे ज्यादा रकम वसूली है। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने कान्धी लाल नाम के एंबुलेंस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है जोकि दिल्ली के जमुना बाजार का रहने वाला है। पुलिस अफसरों का कहना है कि इस तरह से अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hitesh

Advertising