युवक की मौत के बाद खतरनाक मांझे के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन, 3 दुकानदार अरेस्ट

Friday, Jul 29, 2022 - 10:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी में एक शख्स की चाइनीज मांझे की चपेट में आने से दिल्ली पुलिस ने चाइनीज मांझा के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। नार्थ-वेस्ट दिल्ली में प्रतिबंधित मांझा बेचने के आरोप में पुलिस ने तीन दुकानदारों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बुधवार को स्टिंग करते हुए एक अधिकारी को नकली ग्राहक बनाकर शालीमार बाग में एक दुकान पर भेजा तो उसके पास से प्रतिबंधित मांझा मिला। पुलिस ने दुकान से ऐसे 20 रोल जब्त किए।

 

वहीं गुरुवार को  भदौला गांव में दो दुकानों पर छापेमारी कर प्रतिबंधित मांझे के 31 और 104 खतरनाक रोल मिले। पुलिस ने तीनों दुकानदारों के खिलाफ एक्शन लेते हुए उनको गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आईपीसी 188 और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक हाल ही में पीतमपुरा में प्रतिबंधित पतंगबाजी के धागे से किसी व्यक्ति की गर्दन पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। इस घटना को ध्यान में रखते हुए इन बेहद खतरनाक धागों की बिक्री में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए उत्तर-पश्चिम जिले के क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया था, ताकि ऐसे मांझा की बिक्री रोकी जा सके।

Seema Sharma

Advertising