पेरिस से महंगा हुआ दिल्ली-पटना हवाई टिकट, छठ पूजा पर कैसे पहुंचे बिहार!

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 03:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क। छठ पर्व शुरू हो चुका है। कुछ लोग आज भी जल्दी-जल्दी में अपने घर पहुंचना चाहते हैं, ताकि अपने परिजनों के साथ चार दिन तक चलने वाले इस त्योहार का लुत्फ उठा सकें। ट्रेनों में सीटें मिल नहीं रही हैं, स्पेशल ट्रेनों के टिकट भी पलक झपकते ही खत्म हो जाती हैं। ऐसे में एक विकल्प जो बचता है वह फ्लाइट का है। कुछ लोग हवाई जहाज से घर जाना चाहते हैं, उन्हें टिकट के आसमान छू रहे दाम परेशान कर रहे हैं। 

पटना जानें के लिए टिकट पांच गुना तक महंगी 

आज अगर आप दिल्ली से पटना जाना चाहें तो टिकट पांच गुना तक महंगी हो चुकी है। टिकट कितनी महंगी है इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि पटना की आज की टिकट और पेरिस के लिए कल की टिकट के दाम लगभग बराबर हैं। हालांकि, दोनों में में कोई तुलना नहीं है। छठ मनाने के लिए जिसे पटना जाना है वह पटना ही जाएगा, पेरिस जाकर तो छठ नहीं मना सकते।

स्पेशल ट्रेनें भी हो रहीं नाकाफी साबित

विशेषतौर पर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए छठ बहुत बड़ा त्योहार है। इस अवसर पर लोग जैसे-तैसे अपने घर पहुंचना चाहते हैं। दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू जैसे शहरों से यूपी बिहार के लिए ट्रेनों में जगह नहीं मिलती है। कई यात्री तो स्टेशन पर ही रात गुजारते हैं। भीड़भाड़ की वजह से कई बार हादसे भी हो जाते हैं। सरकार इस भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों को त्योहार पर घर तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाईं हैं, लेकिन वो भी नाकाफी ही साबित होती हैं।

प्रीमियम ट्रेनों का किराया आम ट्रेनों से ज्यादा

इस साल भी रेलवे ने छठ पूजा के लिए कई स्पेशल और प्रीमियम ट्रेनें चलाई हैं। इन प्रीमियम ट्रेनों में आम ट्रेनों के मुकाबले किराया काफी ज्यादा है। पटना सहित देश के तमाम बड़े शहरों तक अब हवाई सेवाएं उपलब्ध हैं। ऐसे में लोग जल्द से जल्द घर पहुंचने के लिए हवाई यात्रा के विकल्प को भी खोज रहे हैं लेकिन छठ पूजा के लिए दिल्ली से पटना का हवाई जहाज का टिकट दिमाग चकरा देने वाला है।

4-5 गुना तक बढ़ा हवाई जहाज का किराया  

अगर आप आज यानी मंगलवार 5 नवंबर को दिल्ली से पटना जाना चाहें तो आपको 14 हजार से 25 हजार के बीच हवाई टिकट लेनी होगी। छठ के लिए टिकटों डिमांड इस कदर बढ़ी है कि हवाई जहाज का किराया 4-5 गुना तक बढ़ गया है। अगर आप 20 दिन बात कि टिकट लेंगे तो यह सिर्फ 4100 में मिल जाएगी।

एयरलाइंस कंपनियां उठा रही फायदा 

लोग अपने परिवार के साथ रहकर त्योहार मनाना चाहते हैं और इसी बात का फायदा एयरलाइंस कंपनियां उठा रही हैं। दिल्ली से पटना के सिर्फ पौने दो घंटे के हवाई सफर के लिए यात्रियों से 25 हजार रुपये तक किराया लिया जा रहा है जबकि आप कल यानी बुधवार 6 नवंबर को पेरिस के लिए सिर्फ 28 हजार रुपये में टिकट बुक करवा सकते हैं। यही नहीं 7 नवंबर को पैरिस जाना चाहें तो हवाई किराया पटना से भी कम यानी लगभग 21 हजार रुपये है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News