दिल्लीः पिछले 24 घंटों में आए 21 नए मामले, लगातार छठवें दिन भी कोरोना से कोई मौत नहीं

Saturday, Oct 16, 2021 - 06:19 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए और किसी कोविड रोगी की मौत नहीं हुई। संक्रमण की दर 0.04 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में इस साल कोविड-19 से दो लोगों की मौत हुई है। इनमें एक रोगी की मौत दो अक्टूबर जबकि दूसरे की मौत 10 दिसंबर को हुई।

आंकड़ों के अनुसार बीते महीने कोविड के चलते केवल पांच लोगों की मौत हुई थी। 7,16 और 17 सितंबर को एक-एक तथा 28 सितंबर को दो रोगियों की जान चली गई थी। कोविड-19 से दिल्ली में अब तक 25,089 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के अब तक कुल 14,39,358 मामले सामने आ चुके हैं। 14.13 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं।

Yaspal

Advertising