BJP और जदयू का गणित बिगाड़ सकते हैं कुशवाहा

Saturday, Oct 27, 2018 - 11:09 AM (IST)

पटना: दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे की घोषणा कर करने के बाद राजग की एकजूटता की बात कर रहे थे, तो दूसरी ओर बिहार में में राजग के घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष केंद्रीय उपेन्द्र कुशवाहा अलग तेवर में दिखा रहे थे। 

कुशवाहा ने की थी तेजस्वी यादव से मुलाकात
कुशवाहा ने शुक्रवार को अरवल जिले में राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात के साथ ही भाजपा और जदयू के बीच की गणित बिगड़ती नजर आ रही है।  कुशवाहा एवं तेजस्वी यादव की मुलाकात की तस्वीर राजद ने अपने मोबाइल एप पर साझा की है। नीतीश कुमार और अमित शाह के बीच दिल्ली में हुई बैठक और सीट बंटवारे की घोषणा के बीच उपेंद्र कुशवाहा का राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात के मायनों को दरकिनार नहीं किया जा सकता है।

Anil dev

Advertising