दिल्ली: JNU में नया नियम लागू, यूनिवर्सिटी में धरना और हिंसा करने पर लगेगा भारी भरकम जुर्माना

Thursday, Mar 02, 2023 - 12:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के नए नियमों के अनुसार परिसर में धरना देने पर छात्रों पर 20,000 रुपए का जुर्माना और हिंसा करने पर उनका दाखिला रद्द किया जा सकता है या 30,000 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। 10 पन्नों के ‘जे.एन.यू. के छात्रों के लिए अनुशासन के नियम और उचित आचरण’ में विरोध प्रदर्शन और जालसाजी जैसे विभिन्न कार्यों के लिए सजा निर्धारित की गई है और अनुशासन का उल्लंघन करने संबंधी जांच प्रक्रिया का उल्लेख किया गया है।

 

ये नियम 3 फरवरी को लागू हो गए। ये विश्वविद्यालय में बी.बी.सी. का विवादित वृत्तचित्र दिखाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शनों के बाद लागू किए गए। नियम संबंधी दस्तावेज में कहा गया है कि इसे कार्यकारी परिषद ने मंजूरी दी है। यह परिषद विश्वविद्यालय का निर्णय लेने वाला सर्वोच्च निकाय है। 

Seema Sharma

Advertising