Weather Update: अगले कुछ दिनों में गर्मी दिखाएगी अपना रौद्र रूप, बर्दाशत से बाहर होगी हीट वेव

Tuesday, Mar 29, 2022 - 02:58 PM (IST)

नई दिल्‍ली: मार्च महीने में गर्मी अपना कहर बरपाने लगी है।  जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में गर्मी इससे भी ज्यादा अपना रौद्र रूप दिखाएगी और कई जगहों पर अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार जाने की संभावना है। वहीं, दिल्‍ली समेत हरियाणा, राजस्‍था, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश में हीट वेव की स्थिति और गंभीर होगी।  बारिश की संभावना न होने पर अभी गर्म मौसम से फ‍िलहाल राहत मिलने की कतई उम्‍मीद नहीं है।
 

 मौसम विज्ञानी का कहना है कि मैदानी इलाकों में हवा की गति धीमी हो रही है, तापमान में वृद्धि होगी, जिससे दक्षिण हरियाणा, दिल्ली के कुछ हिस्सों और उत्तर राजस्थान में हीट वेव होगी, अगले 8 से 10 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। 
 

वहीं, भारतीय मौसम विभाग के विशेषज्ञों का अनुमान है कि पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में लू से गंभीर लू की स्थिति बनने की संभावना है।  29 और 30 मार्च को पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में और 31 मार्च से 2 अप्रैल के दौरान इन क्षेत्रों में अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बनेगी।  
 

Anu Malhotra

Advertising