दिल्ली-NCR में 57 प्रतिशत लोगों ने हवा की गुणवत्ता को बताया ‘खराब’

Thursday, Jun 04, 2020 - 05:38 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में 57 प्रतिशत लोगों ने क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता को खराब या बहुत खराब बताया है। लंग केयर फाउंडेशन और अमेरिकी दूतावास ने यह सर्वेक्षण कराया है। परियोजना च्साफ हवा नागरिक (एसएचएएन) के तहत सर्वेक्षण में अलग-अलग पृष्ठभूमि और उम्र के 1757 लोगों ने हिस्सा लिया । 



सर्वेक्षण के नतीजे को बृहस्पतिवार को जारी किया गया। लंग केयर फाउंडेशन ने कहा है कि जवाब देने वालों में 57.7 प्रतिशत लोगों ने दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता को खराब या बहुत खराब बताया। अधिकतर लोगों (82.2 प्रतिशत) को पता है कि वायु प्रदूषण का असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है जबकि 38.8 प्रतिशत जवाब देने वालों ने कहा कि पिछले एक साल में श्वसन संबंधी दिक्कतों के कारण उन्हें या उनके परिवार के किसी न किसी व्यक्ति को अस्पताल जाना पड़ा। सर्वेक्षण के मुताबिक दिल्ली सरकार द्वारा घोषित लोक स्वास्थ्य की आपात स्थिति से केवल 31.4 प्रतिशत लोग ही वाकिफ नजर आए। सर्वेक्षण में कहा गया कि 80 प्रतिशत से ज्यादा भागीदारों को पता नहीं था कि वायु गुणवत्ता सूचकांक क्या चीज है या अति सूक्ष्म कण पीएम 10 और पीएम 2.5 में क्या अंतर है। सर्वेक्षण के परिणाम में कहा गया कि 78.9 लोगों को यह भी नहीं पता कि राष्ट्रीय स्वच्छ हवा कार्यक्रम क्या है । 

Anil dev

Advertising