दिल्ली-मुंबई Expressway से जुड़ेगा IGI और जेवर एयरपोर्ट, गडकरी बोले- 2025 तक पूरा होगा प्रोजेक्ट

Friday, May 19, 2023 - 06:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली एनसीआर वासियों को केंद्र सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर  3,000 करोड़ रुपए का खर्च आएगा और यह सड़क 32 किलोमीटर लंबी होगी। यह प्रोजेक्ट जून 2025 तक पूरा हो जाएगा।

दिल्ली-NCR में बन रहे देश के पहले एलिवेटेड 8-लेन एक्सेस कंट्रोल्ड द्वारका एक्सप्रेसवे का मुआयना करने के बाद नितिन गडकरी ने कहा कि 29.6 किमी. लंबाई का देश का पहला एलिवेटेड 8-लेन एक्सेस कंट्रोल द्वारका एक्सप्रेसवे 9000 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। जिसका निर्माण अप्रैल 2024 में पूरा होगा।

हरियाणा में 18.9 किमी सिंगल पिलर पर 34 मीटर चौड़ा और दिल्ली में 10.1 किमी लंबाई का यह एक्सप्रेसवे बन रहा है। गडकरी ने कहा कि चार पैकेज में बन रहे द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली में 2507 करोड़ रुपए की लागत से और 5.9 किमी लंबाई के महिपालपुर के शिव मूर्ति से बिजवासन तक के खंड का 60 फीसदी काम पूरा हुआ है।

नितिन गडकरी ने कहा कि 2068 करोड़ रुपए की लागत से 4.2 किमी लंबे बिजवासन ROB से गुरुग्राम में दिल्ली-हरियाणा सीमा तक के खंड का 82 फीसदी काम पूरा हो गया है। गुरुग्राम में 2228 करोड़ रुपए की लागत से 10.2 किमी। लंबाई के दिल्ली-हरियाणा सीमा से बसई ROB तक के खंड का 93 फीसदी काम पूरा हुआ है और 1859 करोड़ रुपए की लागत से 8.7 किमी. लंबाई के बसई ROB से खेरकी दौला (क्लोवरलिफ इंटरचेंज) तक के खंड का 99 फीसदी काम पूरा हो गया है। 

 

rajesh kumar

Advertising