इस मामले में दिल्ली- मुंबई हवाई अड्डों को मिला पहला स्थान

Tuesday, Mar 06, 2018 - 10:35 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली और मुंबई हवाई अड्डों को सेवा गुणवत्ता के मामले में दुनिया के बड़े हवाई अड्डों में संयुक्त रूप से नंबर एक घोषित किया गया है। हवाई अड्डों की रैंकिंग तय करने वाली अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने चार करोड़ से ज्यादा यात्रियों की आवाजाही वाली श्रेणी में उन्हें वर्ष 2017 के लिए इस खिताब से नवाजा है। 

डेढ़ से ढाई करोड़ यात्रियों की श्रेणी में बेंगलुरु हवाई अड्डे को दूसरा और चेन्नई हवाई अड्डे को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान दिया गया है। पचास लाख से डेढ़ करोड़ यात्रियों की आवाजाही की श्रेणी में हैदराबाद हवाई अड्डा पहले स्थान पर रहा है। इस श्रेणी में कोचीन, कोलकाता और पुणे हवाई अड्डों को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला है। बीस से पचास लाख यात्रियों की श्रेणी में लखनऊ हवाई अड्डा पहले स्थान पर रहा है।  


 

Advertising