Mobile Theft: चोरी हुआ फोन भी मिल सकता है! बस करना होगा ये आसान सा काम, जानें

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 05:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली में मोबाइल फोन चोरी और झपटने के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। चोरी हुए फोन के मिलने की उम्मीद कई लोगों के लिए लगभग समाप्त हो जाती है, लेकिन टेलीकॉम विभाग का CEIR पोर्टल लोगों की उम्मीद को कायम रखे हुए है। जानकारी के मुताबिक, पिछले दो सालों में दिल्लीवासियों ने इस पोर्टल पर 8 लाख से अधिक शिकायतें दर्ज करवाई हैं।

लाइव हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, CEIR पोर्टल ने अब तक 5 लाख से अधिक मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस के साथ साझा की है। इसके बावजूद पुलिस केवल 13,000 मोबाइल फोन ही बरामद कर पाई है। यह आंकड़ा सिर्फ 3 प्रतिशत है, जो ट्रेस और रिकवरी की जटिलताओं को दर्शाता है।

CEIR पोर्टल पर शिकायत कैसे करें?

https://www.ceir.gov.in/Home/index.jsp पर जाएं।

होमपेज पर लेफ्ट साइड में मौजूद Block Stolen/Lost Mobile विकल्प पर क्लिक करें।

नए पेज पर फोन की जानकारी, चोरी का स्थान और राज्य जैसी जानकारी भरें।

पर्सनल जानकारी देने के बाद Submit बटन दबाएँ।

सभी स्टेप्स पूरी करने के बाद आपका मोबाइल ब्लॉक कर दिया जाएगा।

पुलिस का क्या है कहना
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, यदि मोबाइल ट्रेस होने के बाद बंद हो जाता है तो उसे ट्रेस करना मुश्किल हो जाता है। पुलिस के पास IMEI नंबर ट्रेस करने के लिए कोई विशेष सॉफ्टवेयर नहीं है। सूत्रों के अनुसार, कई मोबाइल फोन बरामद तो हो गए, लेकिन उनका सही मालिक तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। टेलीकॉम विभाग पुलिस को सिम डिटेल्स, मोबाइल लोकेशन और FIR नंबर की जानकारी भेजता है, लेकिन लापरवाही और प्रक्रिया की जटिलताओं के कारण रिकवरी पूरी तरह से सफल नहीं हो पा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand