बात करते समय हाथ में अचानक फटा मोबाइल, बाल-बाल बचा युवक

Thursday, Dec 05, 2019 - 01:32 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में चौंका देने वाली खबर देखने को मिली जहां कॉल आते ही मोबाइल फोन से धुआं निकलने लगा, इसके बाद फट गया। गनीमत रही कि इसमें किसी को कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ और बड़ा हादसा होने से टल गया। 

 डर की वजह से युवक ने मोबाइल को दूर फेंक दिया
जानकारी मुताबिक हर्षित तोमर नाम के युवक ने कुछ दिनों पहले ही एक नामी बड़ी कंपनी का मोबाइल फोन खरीदा था। बुधवार सुबह करीब 7 बजे हर्षित ने फोन चार्जिंग पर लगाया हुआ था। इस बीच उसकी कॉल आ गई। हर्षित ने फोन को चार्जिंग से निकाला और वह छत पर बात करने जाने लगा। इस बीच उसने देखा कि मोबाइल से धुआं निकल रहा है। डर की वजह से युवक ने मोबाइल को दूर फेंक दिया। इस बीच मोबाइल से तेज आग निकली और वह फट गया। तेज धमाके के साथ मोबाइल फटने से लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों में चर्चा थी कि यदि वह मोबाइल कान से लगाकर बात कर रहे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Anil dev

Advertising