केजरीवाल के कैबिनेट में फेरबदल, सिसोदिया से वापस ली अहम जिम्मेदारी!

Thursday, Jul 20, 2017 - 03:32 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने अपने मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से राजस्व विभाग और को-ऑपरेटिव सोसाइटीज़ के रजिस्ट्रार का प्रभार वापस ले लिया गया है। अब उन्हें पर्यटन मंत्रालय का कार्यभार साैंपा गया है। जबकि कैलाश गहलोत को राजस्व विभाग और राजेंद्र गौतम कोऑपरेटिव सोसाइटी के रजिस्ट्रार बनाए गए हैं। माना जा रहा है कि सरकार दिल्ली को स्पेशल टूरिजम सेंटर के तौर पर पेश करने की तैयारी में हैं। इसलिए मंत्रालयाें में यह बदलाव किया गया है। टूरिजम सेक्टर सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। इसी को ध्यान में रखते हुए सिसोदिया को सौंपी गई है। हालांकि वह शिक्षा विभाग का कामकाज भी देखते रहेंगे। 

'विपक्ष ने साधा था निशाना'
वहीं, फेरबदल पर विपक्ष ने केजरीवाल पर कड़े आरोप लगाए हैं। नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता कहते हैं कि मुख्यमंत्री दिल्ली के प्रति अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। उन्हें पूरे भारत में एक मात्र ऐसे मुख्यमंत्री होने का गौरव प्राप्त है जिसके पास कोई मंत्रालय अथवा विभाग नहीं है। इसके साथ ही उन्हें एक मात्र ऐसे मुख्यमंत्री होने का गौरव प्राप्त है, जिसका ध्यान राज्य के विकास की ओर न होकर अपनी पार्टी का अन्य राज्यों में विस्तार की तरफ  है। यह दिल्ली का दुर्भाग्य है कि उसे ऐसा मुख्यमंत्री मिला जिसका ध्यान अपने राज्य की तरफ कम और अन्य राज्यों की तरफ ज्यादा है। 

 

Advertising