दिल्ली में थम गई मेट्रो, स्टेशनों पर यात्रियों का सैलाब

Monday, Jun 27, 2016 - 08:13 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की द्वारका से नोएडा-वैशाली लाइन पर बिजली का तार टूट जाने से सोमवार शाम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता के अनुसार नोएडा से द्वारका लाइन पर सुभाष नगर और तिलक नगर स्टेशनों के बीच शाम 4 बजकर 35 मिनट पर ओवरहैड इलैक्ट्रिक वायर टूट गया, जिससे ट्रेनों की आवाजाही रुक गई।

उन्होंने कहा कि स्थिति से निपटने के लिए तिलक नगर और राजौरी गार्डन के बीच एक लाइन पर ही ट्रेनों को चलाया गया। तार टूट जाने के कारण पूरी लाइन पर जहां तहां ट्रेनें खडी हो गईं, वहीं स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई। भीड़भाड़ वाले बड़े स्टेशनों पर यात्रियों का सैलाब जमा हो गया। एक लाइन पर सेवा शुरू होने के बाद ट्रेनों को धीमी गति से चलाया गया। यात्रियों को अपने गंतव्य पर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रवक्ता ने कहा कि गड़बड़ी को दूर किया जा रहा है। जल्द ही इस लाइन पर सामान्य सेवा शुरू हो जाएगी।

Advertising