इमानदारी की मिसाल: CISF ने लौटाआ यात्री का रुपए से भरा बैग

Sunday, May 19, 2019 - 04:42 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के सीलमपुर स्टेशन पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने एक यात्री का सवा लाख रुपए से भरा बैग लौटाकर ईमानदारी की मिसाल कायम की। सीआईएसएफ ने रविवार को बताया कि सीलमपुर मेट्रो स्टेशन पर शनिवार को शाम करीब सवा पांच बजे शिफ्ट प्रभारी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रतन सिंह ने एक्स-रे मशीन के रोलर पर एक लावारिस बैग पड़ा देखा। पूछने पर आसपास के किसी यात्री ने बैग उसका होने की बात नहीं स्वीकारी। सुरक्षा की द्दष्टि से बैग की जांच कर यह सुनिश्चित किया गया कि बैग में कोई विस्फोटक नहीं है। 

स्टेशन नियंत्रक के पास जमा करा दिया गया बैग
बैग खोले जाने पर पता चला कि उसमें 1,25,000 रुपए और कुछ कागजात हैं। बैग स्टेशन नियंत्रक के पास जमा करा दिया गया। शाम करीब 6.40 बजे शाहदरा के पूर्वी रोहतास नगर निवासी 39 वर्षीय विष्णु सीलमपुर मेट्रो स्टेशन पर आए और बैग के बारे में पूछताछ की। उन्हें स्टेशन नियंत्रक के कार्यालय में लाया गया जहां पूरे सत्यापन के बाद उनकी अमानत समेत बैग उन्हें लौटा दिया गया। विष्णु ने बताया वह एक्स-रे मशीन में डालने के बाद बैग उठाना भूल गए थे। चांदनी चौक तक चले जाने के बाद उन्हें बैग की याद आयी और वह वापस सीलमपुर आए। उन्होंने बैग और उसमें पड़े पैसे तथा कागजात सही सलामत रखने और लौटाने के लिए सीआईएसएफ को धन्यवाद दिया। 

Anil dev

Advertising