दिल्ली मेट्रो: ब्लू लाइन में फिर आई खराबी, दफ्तर जाने वाले जरूर चैक कर लें अपडेट

Thursday, Jun 09, 2022 - 08:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में गुरुवार सुबह एक बार फिर से तकनीकी खराबी आने की खबर है। तकनीकी खराबी के चलते मेट्रो सेवा पर असर पड़ा है। द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी/वैशाली के बीच वाली ब्लू लाइन मेट्रो में खराबी की वजह से कई मेट्रो ट्रेन देरी से चल रही हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ट्वीट करके तकनीकी खराबी की जानकारी दी। DMRC ने ट्वीट किया, ''ब्लू लाइन अपडेट. द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी/वैशाली के बीच सेवा में विलंब है।''

मेट्रो के देरी से चलने की वजह से ऑफिस जाने वालों समेत अन्य लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी। लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए मेट्रो के लेट होने की जानकारी दी है। यह हफ्तेभर में दूसरी बार है जब ब्लू लाइन मेट्रो में दिक्कत आई है। इससे पहले, दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में सोमवार शाम तकनीकी खराबी आई थी। तब भी यात्री करीब  ढाई घंटे तक परेशान रहे थे।

Seema Sharma

Advertising